1G Position:
1G Welding Position में पाइप को Horizontal पोजीशन में रखा जाता है और पाइप को उस के axis पर Rotate किया जाता है। वेल्डर वेल्डिंग
करने के लिए पाइप के चारों ओर घूमता नही है। वेल्डर पाइप के उपर की ओर से वेल्डिंग करता है। ये सब से बेसिक वेल्डिंग पोजीशन होती है। इस पोजीशन को 1G Horizontal
Rolled Position भी कहा जाता है। ये वेल्डिंग की
सब से साधारण पोजीशन होती है और सब पोजीशन में से सब से ज्यादा use होने वाली पोजीशन भी यही है। 1G पाइप वेल्डिंग में 1G का मतलब है।
1→ Horizontal Rolled
Position
G→ Groove Welding, हम यहाँ सिर्फ पाइप वेल्डिंग की बात कर रहे
हैं।
पाइप की पोजीशन → पाइप को उस के Horizontal axis पर घुमाया जाता है।
वेल्डर की पोजीशन → वेल्डर अपनी एक ही जगह से वेल्डिंग करता है क्यों कि पाइप
Rotate होगी।
![]() |
1G,2G,5G,6G & 6GR Welding Positions |
2G Welding Position में पाइप को Vertical direction में रखा जाता है
और पाइप को vertical axis में घुमा भी
सकते हैं और नही भी। वेल्डर अपनी
पोजीशन में रहेगा और एक साइड से वेल्डिंग करेगा। ये पोजीशन 1G position से मुश्किल position होती है। 2G पाइप वेल्डिंग में 2G का मतलब है।
2→ Vertical
Position
G→ Groove Welding, हम यहाँ सिर्फ पाइप वेल्डिंग की बात कर रहे
हैं।
पाइप की पोजीशन → पाइप को उस के Vertical Axis पर घुमा सकते हैं या फिर फिक्स कर सकते हैं।
वेल्डर की पोजीशन → वेल्डर अपनी एक ही जगह से वेल्डिंग कर सकता
है या घूम सकता है।
5G Position:
इस position में पाइप को Horizontal
Position में स्थिर रखा जाता है और वेल्डर की पोजीशन change होती है। वेल्डर पाइप के चारों तरफ घूम कर वेल्डिंग करता
है। Flat, Vertical और Overhead सभी पोजीशन में वेल्डिंग करने की स्किल का
इस्तेमाल इस पोजीशन में हो जाता है। इसे Multiple Welding Test Position 5G भी कहा जाता है क्योंकि Welder को चारों तरफ घुमकर वेल्डिंग करनी पड़ती है। 5G पाइप वेल्डिंग में 5G का मतलब है।
5→ Horizontal
Position
G→ Groove Welding
पाइप की पोजीशन → पाइप को स्थिर रखा जाता है।
वेल्डर की पोजीशन → वेल्डर को पाइप के चारों और घूम कर वेल्डिंग करनी पड़ती है।
6G Position:
इस वेल्डिंग पोजीशन का Welders
को सभी पोजीशन में वेल्डिंग करने के लिए
जांचने में किया जाता है। ये उपरोक्त सभी वेल्डिंग पोजीशन
में से सबसे मुश्किल पोजीशन होती है। इस
पोजीशन में वेल्डिंग टेस्ट पाइप को को 450 Angle Position में स्थापित किया जाता है। ये
वेल्ड टेस्ट pipe 450 ± 5 में होता है। इसे rotate नही कर सकते । इस पोजीशन में
वेल्ड करने के लिए वेल्डर को बहुत Trained होना चाहिये। इस पोजीशन को Multiple Welding
Test Position 6G भी कहा जाता है क्यों
की वेल्डर की सभी पोजीशन में वेल्डिंग करने की क्षमता की जांच 6G position में हो जाती है। एक बार अगर वेल्डर 6G position को वेल्ड करने में Qualify हो गया तो वह उपरोक्त सभी i.e. 1G,2G,5G पाइप वेल्डिंग पोजीशन में वेल्डिंग करने के
लिए क्वालीफाई हो जाता है। 6G पाइप वेल्डिंग में 6G का मतलब है।
6→ 450 ± 5 Angle Position
G→ Groove Welding
पाइप की पोजीशन → पाइप को 450 ± 5 पर स्थिर रखा
जाता है।
वेल्डर की पोजीशन → वेल्डर को पाइप के चारों और घूम कर सभी पोजीशन में वेल्डिंग करनी पड़ती
है।
6GR Position:
6G Qualified Welder सभी पोजीशन में Weld कर सकता है। परन्तु कुछ स्पेशल पाइप connections जैसे कि T,Y,K को वेल्ड करने के लिए उसे 6GR
position में भी क्वालीफाई
होना पड़ता है। 6GR position में पाइप को 6G position की तरह ही 450 ± 5 फिक्स किया जाता
है और एक Additional
Restriction Ring लगाया जाता है। ये पोजीशन 6G वेल्डिंग पोजीशन से भी मुश्किल पोजीशन होती
है। इस पोजीशन में
क्वालीफाई होने के बाद वेल्डर 6G पोजीशन के साथ-2 सभी वेल्डिंग पोजीशन में क्वालीफाई हो जाता है
और वह T, Y और K type के पाइप connections को भी वेल्ड करने क
लिए क्वालीफाई हो जाता है। 6GR पाइप वेल्डिंग
में 6GR का मतलब है।
6→ 450 ± 5 Angle Position
G→ Groove Welding
R→ restriction ring on the pipe
पाइप की पोजीशन → पाइप को 450 ± 5 पर स्थिर रखा
जाता है।
वेल्डर की पोजीशन → वेल्डर को पाइप के चारों और घूम कर सभी पोजीशन में वेल्डिंग करनी पड़ती
है।