DROPDOWN MENU

IMPORTANCE OF WELDING IN INDUSTRY

 

वेल्डिंग की इम्पोर्टेंस और योगदान इंडस्ट्री में अतुलनीय है। बहुत से उद्योग वेल्डिंग पर ही आधारित हैं। दुसरे विश्व युद्ध के बाद वेल्डिंग का उपयोग इंजीनियरिंग सामानों को बनाने में तो किया ही गया साथ-साथ में घरों में उपयोग होने वाले बहुत से सामान भी वेल्डिंग आधारित उद्योगों में ही बनाये जाते रहे हैं। वेल्डिंग आज की जरुरत है। कार से लेकर ऊंची इमारतें और हवाई जहाज से लेकर रोकेट सब वेल्डिंग या फिर वेल्डिंग उद्योग पर आश्रित हैं।

उद्योग और सामान जिसमें वेल्डिंग का बहुत अधिक उपयोग किया जाता है:-

 

1.    मोटर वाहन उद्योग (Automotive Industry)

प्रमुख घटक: ऑटोमोबाइल और लोकोमोटिव (Automobile Frames, Brackets, Engine, Front और Rear Hoods, Under Frame, Exhaust आदि) trucks और trailers, earth moving equipment and क्रेन आदि

 

2.    एयरोस्पेस (Aerospace Industry)

प्रमुख घटक:  हवाई जहाज,रोकेट आदि

 

3.    इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग (Construction Industry)

प्रमुख घटक: पुल, इमारतें आदि

 

4.    निर्माण और विनिर्माण उद्योग (Fabrication & Manufacturing Industry)

 प्रमुख घटक: Pressure Vessels और Tanks, Storage Tanks, Boilers, Piping और Pipelines, Ships, Heavy Machinery, Machine Tool Frame, Cutting Tools और  Dies, Household (Kitchen Appliances) Appliances, Electronic Equipment, Gate, Fences, Grills आदि

 

5.    तेल और गैस उद्योग (Oil & Gas Industries)

प्रमुख घटक: Heat Exchangers, Pressure Vessels, Oil Pipe Lines,Oil Tankes Containers आदि

 

6.    रेल उद्योग ( Rail Industries)

प्रमुख घटक:  रेल, रेल ढांचा और रेल कंपोनेंट्स आदि


7.    जहाज उद्योग(Shipping Industry)

प्रमुख घटक: Container Ships, Tanker Ships, Passenger Ships., Naval Ships, Submarine, Offshore Ships आदि